तीसरे दिन भी नहीं मिला अमन का शव
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की बंद तीन नंबर पोखरिया में डूबे अमन कुमार (12) की खोजबीन का काम तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. काफी खोजबीन के बाद भी पानी से अमन का शव बरामद नहीं किया जा सका. दूसरी तरफ माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. हर रोज […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की बंद तीन नंबर पोखरिया में डूबे अमन कुमार (12) की खोजबीन का काम तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. काफी खोजबीन के बाद भी पानी से अमन का शव बरामद नहीं किया जा सका. दूसरी तरफ माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. हर रोज सुबह में अमन के परिजन पोखरिया पहुंच रहे हैं.
वहां दिन भर बैठने के बाद अमन का कुछ पता नहीं चलने पर शाम को घर लौट आ रहे हैं. अमन के डूबने के बाद न्यू बैरेक क्षेत्र में मातम है. कॉलोनीवासियों ने कहा कि अमन शाम के समय अपने दोस्तों के साथ खेल में मस्त रहता था. लेकिन जब से वह डूबा है, उसके दोस्त भी नहीं खेल रहे हैं. हर ओर मायूसी है. इधर, भुइयां समाज के नेता आजाद भुइयां ने प्रशासन से गोताखोरों को बुला कर शीघ्र अमन का शव खोजने की मांग की है.