profilePicture

189 बच्चों को मिली छात्रवृत्ति

गिद्दी (हजारीबाग) : राजकीय बालक मध्य विद्यालय गिद्दी में 189 स्कूली बच्चों के बीच मुखिया अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को एक लाख 43 हजार रुपये छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने अभिभावकों से छात्रवृत्ति की राशि का उपयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:54 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : राजकीय बालक मध्य विद्यालय गिद्दी में 189 स्कूली बच्चों के बीच मुखिया अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को एक लाख 43 हजार रुपये छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने अभिभावकों से छात्रवृत्ति की राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करने की अपील की.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीपावली चटर्जी ने बताया कि पहली से चौथी कक्षा के 92 छात्रों को पांच-पांच सौ तथा पांचवीं से छठी कक्षा के 97 छात्रों के बीच एक-एक हजार रुपये का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि कक्षा सात व आठ के छात्रों की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाता में डाल दी जायेगी.
अभिभावकों ने शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जेनरल छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की मांग की है. मौके पर शिक्षक इंद्रनाथ महतो, अनिता शर्मा, डेविड मरांडी, पूर्णिमा राय, विजय कुमार पाठक, राजेश कुमार सिंह, अनिता कुमारी, असित दत्ता, मंजु महली, रिंकी कुमार, पूर्णिमा देवी, गीता देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, सदस्य सुशीला देवी, फरहा जहां आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version