नगर परिषद के नक्शे के संशोधन में जुटा जिला प्रशासन
राजीव कुमार रामगढ़ : झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा छावनी परिषद रामगढ़ की परिधि के बाहर के गांवों को रामगढ़ नगर परिषद में शामिल करने का निर्णय लिया गया. इसके लेकर सरकार द्वारा 23 फरवरी को अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. लेकिन जिले से पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव में काफी […]
राजीव कुमार
रामगढ़ : झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा छावनी परिषद रामगढ़ की परिधि के बाहर के गांवों को रामगढ़ नगर परिषद में शामिल करने का निर्णय लिया गया. इसके लेकर सरकार द्वारा 23 फरवरी को अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.
लेकिन जिले से पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव में काफी त्रुटियां नजर आने के बादइनमें सुधार के लिए जिला प्रशासन ने अपनी काम प्रारंभ कर दिया है.
छावनी परिषद के कुछ क्षेत्र : जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भेजे गये नक्शे व प्रस्ताव में छावनी परिषद के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों को भी चिति करते हुए भेजा गया था. इनके भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर ही नगर विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी थी. छावनी परिषद के तहत मरार का कु छ हिस्सा, हेसला का कुछ हिस्सा, मुर्राम कला का आधा भाग आता है.
इन क्षेत्रों के बचे हिस्से को नगर परिषद में शामिल किया जाना है. लेकिन इन क्षेत्रों के पूरे हिस्से, पूरे क्षेत्रफल व पूरी जनसंख्या को नगर परिषद में शामिल कर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होने के बाद इस खामी पर प्रशासन की नजर गयी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने संबंधित अंचल अधिकारियों को इसमें सुधार कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर छावनी परिषद रामगढ़ ने अपने आठों वार्डो के अधिसूचित क्षेत्र का नक्शा उपलब्ध करा दिया है.