अंगारे पर चल दी शिवभक्ति की परीक्षा

गोला/सोनडीमरा/मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, सोनडीमरा, कुम्हरदगा में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रख कर रात में भगवान शिव -पार्वती की पूजा-अर्चना की. जागरण कार्यक्रम के तहत छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें बंगाल के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. उधर, अहले सुबह श्रद्धालुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:27 AM
गोला/सोनडीमरा/मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, सोनडीमरा, कुम्हरदगा में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रख कर रात में भगवान शिव -पार्वती की पूजा-अर्चना की. जागरण कार्यक्रम के तहत छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें बंगाल के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया.
उधर, अहले सुबह श्रद्धालुओं ने अंगारों पर चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर राजकिशोर कोटवार, मनोज कोटवार, प्रेमचंद कोटवार, ठाकुर दास महतो, मंटू महतो, भोला महतो, बंटी महतो, सुशील महतो, ए महतो, भुनेश्वर महतो, जगत महतो, ईश्वर महतो, सूरज नाथ महतो, लाल किशुन महतो, राजेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
चोकाद में भी मंडा पर्व मना : मगनपुर : गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकाद गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने भगवान शिव -पार्वती की पूजा -अर्चना की. मौके पर रंजीत मुखर्जी, नंदकिशोर महतो, नरेश महतो, एस महतो, पंकज महतो, निरंजन महतो, धनंजय महतो, महेश कुर्मी, अजरुन महतो आदि उपस्थित थे.
भक्तों ने शिव की आराधना की
पतरातू.प्रखंड के तालाटांड़ में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पुजारी शंकर करमाली ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने भी उपवास रख कर शिव की आराधना की. मौके पर जिप सुरेश महतो, रघुनाथ महतो, पंचम मुंडा, सहदेव महतो, लालचंद गंझू, शत्रुघ्न मुंडा, प्रदीप गंझू, सुरेश करमाली, जलेश्वर महतो, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार, परन उरांव, शिवचरण उरांव, सेठी उरांव, विश्वनाथ गंझू, लखी पाहन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version