माफियाओं के खिलाफ होगा संघर्ष
गिद्दी(हजारीबाग) : मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) ने मंगलवार को गिद्दी चौक पर गुरुदास चटर्जी का 15वां शहादत दिवस मनाया. जिला मंत्री देवचंद महतो ने झंडोत्ताेलन किया. इसके बाद गुरुदास चटर्जी के चित्र पर मासस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने माल्यार्पण किया. इसके पूर्व मासस के समर्थक गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ से रैली निकाली गयी. रैली में शामिल […]
गिद्दी(हजारीबाग) : मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) ने मंगलवार को गिद्दी चौक पर गुरुदास चटर्जी का 15वां शहादत दिवस मनाया. जिला मंत्री देवचंद महतो ने झंडोत्ताेलन किया. इसके बाद गुरुदास चटर्जी के चित्र पर मासस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने माल्यार्पण किया.
इसके पूर्व मासस के समर्थक गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ से रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोग शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे. सभा में मासस के केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने कहा कि निरसा के पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी की हत्या आज ही के दिन कोयला माफियाओं ने कर दी थी. उनकी हत्या हुए लगभग 15 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन झारखंड में माफियाओं का बोलबाला आज भी कायम है. माफिया राज खत्म करने के लिए मासस का संघर्ष जारी रहेगा.
गुरुदास चटर्जी की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सभा में मासस के जिला मंत्री देवचंद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल एक बार फिर लाने की कोशिश कर रही है. इस बिल के विरोध में हमारी पार्टी 20 से 23 अप्रैल तक जनजागरण अभियान चलायेगी. सभा में शहीद अंसारी, राजेंद्र गोप, आरडी मांझी, मीना देवी आदि ने भी अपनी बातें रखी. इसका संचालन लोदो मुंडा ने किया. इस मौके पर बहादुर बेदिया, दशरथ करमाली, कैलाश महतो, गौतम बनर्जी, जगत बेदिया, हरि प्रसाद, रामू सिंह, तुलसी दास मांझी, मंझला मांझी, सुदंरलाल बेदिया, अमृत राणा, सुनील गंझू, धनू महतो, कार्तिक मांझी, महावीर बेदिया, रामकिशुन मुमरू, बैजनाथ महतो, इसलाम अंसारी आदि उपस्थित थे.