खेलकूद का छात्र जीवन में अहम स्थान : ब्रिगेडियर
रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता 31 अगस्त तक चलेगी. संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने किया. ब्रिगेडियर पांडेय ने कहा कि खेलकूद का छात्र जीवन में अहम स्थान […]
रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता 31 अगस्त तक चलेगी. संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने किया.
ब्रिगेडियर पांडेय ने कहा कि खेलकूद का छात्र जीवन में अहम स्थान है. खेलकूद प्रतियोगिता से छात्र–छात्राओं में प्रतियोगिता की भावना आती है. उदघाटन के मौके पर प्राचार्य वीणा तिर्की ने स्वागत भाषण दिया. प्रतियोगिता के आरंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली.
खेल मशाल जला कर खिलाड़ियों ने खेल मैदान का भ्रमण किया. उदघाटन समारोह में विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में कैप्टन केएस माघो, अग्रसेन डीएवी के प्राचार्य मनोज कुमार पांडेय, आरके पांडेय समेत शिक्षक –शिक्षिकाएं, छात्र–छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.