profilePicture

इंतजार करते ही रह गये लोग

टोरी में सैलून से बाहर नहीं आये जीएमप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 1:06 AM

टोरी में सैलून से बाहर नहीं आये जीएम

चंदवा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार 29 अगस्त को दोपहर बाद जीएम रेल (हाजीपुर जोन) मधुरेश कुमार का विशेष सैलून टोरी स्टेशन पर रुका. उनके साथ डीआरएम (धनबाद रेल मंडल) सुधीर कुमार समेत कई आलाअधिकारी मौजूद थे.

सुबह से ही नागरिकों का हुजूम स्टेशन में जुटा था कि जीएम से मुलाकात कर स्टेशन में व्याप्त समस्याओं के समाधान की बात करेंगे.

उनकी गाड़ी तो रुकी, लेकिन वे बाहर नहीं निकले. गाड़ी के अंदर से ही स्टेशन का मुआयना किया. झारखंड विकास संघर्ष समिति के रामयश पाठक रविकुमार डे के निवेदन पर डीआरएम श्री कुमार ने गाड़ी के मुख्य दरवाजे पर आकर मांग पत्र लिया.

समस्यायें सुनी. महज चार मिनट टोरी स्टेशन के लूप लाइन पर गाड़ी रोकी गयी थी. उनके इस दौरे को लेकर टोरी स्टेशन की सफाई सजावट युद्ध स्तरीय तौर पर कराया गया था.

मांग पत्र में कोलकाताअहमदाबाद, कोलकाताअजमेर राजधानी एक्सप्रेस का टोरी में ठहराव, स्टेशन में पूछताछ के लिए दूरभाष केंद्र, चिकित्सा की व्यवस्था करने की मांगें शामिल हैं.

मौके पर स्टेशन प्रबंधक सुभाष मिश्र,अशोक कुमार, एल एच अंसारी, उप स्टेशन प्रबंधक राम किसुन भगत, लाल बिर उरांव, स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार पांडेय समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version