रामगढ़ : दुर्घटना में दो की मौत, सड़क जाम

गोला (रामगढ़) : बोकारो मार्ग पर डीवीसी चौक के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार बरियातू निवासी बहाली महतो (32) और साड़म निवासी सैनाथ महतो (26) की मौत हो गयी. दोनों पेटरवार से लौट रहे थे. घटना शुक्रवार देर रात की है. ग्रामीणों ने शनिवार को शवों के साथ सड़क जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:40 AM
गोला (रामगढ़) : बोकारो मार्ग पर डीवीसी चौक के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार बरियातू निवासी बहाली महतो (32) और साड़म निवासी सैनाथ महतो (26) की मौत हो गयी. दोनों पेटरवार से लौट रहे थे.
घटना शुक्रवार देर रात की है. ग्रामीणों ने शनिवार को शवों के साथ सड़क जाम कर दी. इससे करीब तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. ग्रामीणों का कहना था दोनों युवकों को काला घोड़ा नामक बस (जेएच 01 एपी-5538) ने चपेट में लिया था. बस को जब्त कर पेटरवार थाने में रखा गया, पर बाद में उसे छोड़ दिया गया.
ग्रामीण बस को जब्त करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ केके राजहंस, डीएसपी दीपक कुमार, सीओ, थाना प्रभारी व जिप पार्षद जाम स्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार की मुआवजा राशि दी गयी. इसके अलावा प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन देने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है.
बहाली महतो और सैनाथ की मौत के बाद दोनों के गांव में शोक की लहर है. सैनाथ महतो का दो माह पूर्व ही विवाह हुआ था. बहाली महतो के दो बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version