पांचवें दिन तेनुघाट डैम में मिला राखी का शव, दामोदर में लगायी थी छलांग

तेनुघाट डैम में मिला राखी का शव, दामोदर में लगायी थी छलांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:01 PM

प्रतिनिधि, रजरप्पा

रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर नद में 18 सितंबर को महिला राखी कुमारी (25 वर्ष) ने छलांग लगा दी थी. उसका शव घटना के पांचवें दिन रविवार को तेनुघाट डैम में मिला. घटना के बाद से ही रजरप्पा पुलिस खोजबीन कर रही थी, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला. रविवार को कुछ लोगों ने डैम में शव को देखा. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. तेनुघाट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. राखी दो बच्चों की मां है. जानकारी के अनुसार, राखी चास थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी की रहने वाली थी. उसकी शादी बालीडीह थाना के कराड़िया जैना मोड़ निवासी देवेंद्र धर के साथ हुई थी. उसकी दो बेटी दो वर्ष और आठ माह की हैं. बताया जाता है कि शादी के बाद से ही राखी को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. उधर, मृतिका की मां ममता देवी ने रजरप्पा थाना में राखी के पति, ससुर और सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि दहेज का रुपये मांगने एवं बेटा नहीं होने पर राखी को प्रताड़ित किया जाता था. राखी के पति देवेंद्र धर कुजू वन क्षेत्र में प्रभारी वनपाल के पद पर कार्यरत हैं. गौरतलब हो कि पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर राखी दामोदर नद में कूद गयी थी. छलांग लगाने से पहले राखी ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर घटना के लिए पति और सास-ससुर को जिम्मेवार बताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version