गिद्दी. वन विभाग से बिना अनुमति के ही अरगड्डा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में शीशम के चार पेड़ काट दिये गये हैं. वन विभाग की दो सदस्यीय टीम शनिवार को अरगड्डा पहुंची और छानबीन शुरू की. सिरका परियोजना के सुरक्षा प्रभारी ने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस व वन विभाग को दी है. जानकारी मिली है कि अरगड्डा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में कई शीशम के पेड़ लगे हुए हैं. इसमें से चार पेड़ बाहर से मिस्त्री बुला कर 20 दिसंबर को कटवा दिया गया है. इस दौरान सिरका-अरगड्डा कॉलोनी में चार घंटे बिजली गुल रही. सीसीएलकर्मी संजय राम का कहना है कि शीशम के चार पेड़ सूख गये थे. इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. सिरका के अधिकारियों से सहमति लेकर इसे काटा गया है. इस मुद्दे को तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी का कहना है कि किसी अधिकारी से कोई सहमति नहीं ली गयी है. वनपाल रंजीत कुशवाहा ने कहा कि पेड़ सूख गये थे, लेकिन पेड़ काटने से पहले विभाग से सहमति लेनी चाहिए थी. इसकी छानबीन की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है