पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
गोला : रामगढ़-बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पेटरवार अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना सोमवार रात लगभग 11 बजे की है. बताया जाता है कि हेसालोंग के लोग एक वाहन से […]
गोला : रामगढ़-बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पेटरवार अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना सोमवार रात लगभग 11 बजे की है. बताया जाता है कि हेसालोंग के लोग एक वाहन से जारीडीह से छेका कर वापस घर लौट रहे थे.
इस दौरान ट्रेलर के साथ टक्कर होने से वाहन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सुगिया देवी (50 वर्ष) पति सुकर करमाली, रैलीगढ़ा के एमपीआइ निवासी चालक त्रिभुवन कुमार (28 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उधर, पेटरवार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.