पंचायत भवन तक जाने के लिए मिला रास्ता

विवाद के बाद सीओ ने पहुंच कर सुलझाया मामले को.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड की सौंदा बस्ती पंचायत में पंचायत भवन तक जाने वाले रास्ते के बाबत ग्रामीणों ने सीओ पतरातू को पिछले दिनों आवेदन सौंपा था. गुरुवार को सीओ रितेश जायसवाल ने यहां पहुंच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की. वार्ता में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

विवाद के बाद सीओ ने पहुंच कर सुलझाया मामले को.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड की सौंदा बस्ती पंचायत में पंचायत भवन तक जाने वाले रास्ते के बाबत ग्रामीणों ने सीओ पतरातू को पिछले दिनों आवेदन सौंपा था. गुरुवार को सीओ रितेश जायसवाल ने यहां पहुंच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की. वार्ता में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग से 10 फीट का रास्ता छोड़ने पर सहमति बनी. सौंदा बस्ती निवासी राम किशोर प्रसाद ने कहा कि जिस स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण हुआ है, उसके आसपास की लगभग दो एकड़ जमीन मैंने खरीदी थी. पंचायत भवन तक जाने के लिए जिस पर रास्ता मांगा जा रहा है, वह जमीन मेरी है. सीओ के कहने पर मैंने 10 फीट जमीन छोड़ने का फैसला किया है. मुखिया सीमा देवी ने कहा कि खाता नंबर 342 पर विशेष अंगीभूत योजना के तहत 2007-08 में 16 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी. लेकिन पंचायत भवन निर्माण का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है. उन्होंने अधिकारियों से पंचायत भवन का कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ मिल कर आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर मानस मुंडा, सुनता मुंडा, राजेश बाउरी, बंटी बाउरी, गणेश मुंडा, राजकुमार मुंडा, राजेश मुंडा, गट्टू मुंडा, लालू मुंडा, मिथुन मुंडा, शांति देवी, दीपक प्रसाद, रघुनाथ मुंडा, शोभा देवी, संजु बाउरी, रमेश साव, सुखदेव, अरविंद मुंडा, पिंटू, नंदलाल, धनेश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version