भामाशाह की जयंती मनायी गयी
गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव में दानवीर भामाशाह की 468वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर टुकेश्वर प्रसाद ने भामाशाह की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि भामाशाह का व्यक्तित्व अनुकरणीय है. उनके बताये रास्ते पर चलने से ही समाज का उत्थान संभव है. इस मौके पर तुलेश्वर साव, सुरेश कुमार साव, बुधन साव, राजू साव, शिवनारायण […]
गिद्दी(हजारीबाग). कनकी गांव में दानवीर भामाशाह की 468वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर टुकेश्वर प्रसाद ने भामाशाह की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि भामाशाह का व्यक्तित्व अनुकरणीय है. उनके बताये रास्ते पर चलने से ही समाज का उत्थान संभव है. इस मौके पर तुलेश्वर साव, सुरेश कुमार साव, बुधन साव, राजू साव, शिवनारायण साव, विशेश्वर साव, कैला साव, रोहित, मालती देवी, गीता देवी, कविता देवी, सबिता देवी, रेशमी देवी, बबिता देवी, धनेश्वर प्रसाद, धनी साव, गणेश साव आदि उपस्थित थे.