53 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली
23बीएचयू-7-छात्रवृति देते मुखिया.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, रोहनगोड़ा में बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण मुखिया दिलीप कुमार यादव ने किया. दिलीप यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. बच्चे शिक्षित होंगे, तो राष्ट्र विकसित होगा. 53 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. मौके पर सुषमा […]
23बीएचयू-7-छात्रवृति देते मुखिया.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, रोहनगोड़ा में बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण मुखिया दिलीप कुमार यादव ने किया. दिलीप यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. बच्चे शिक्षित होंगे, तो राष्ट्र विकसित होगा. 53 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. मौके पर सुषमा कुमारी, फूलो देवी, गीता देवी, राधिका देवी, ललिता देवी, मंजु देवी, रेणु देवी, सांझा देवी, उसी देवी, हीरामुनी देवी, मन्नु टुडू, वार्ड सदस्य रमेश किस्कू आदि उपस्थित थे.