सांसद मद से योजनाओं को स्वीकृति

पतरातू.केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा ने पतरातू प्रखंड में 92 लाख रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी है. सांसद मद से पीसीसी पथ, छठ घाट, नाली आदि निर्माण के लिए योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इस संबंध में भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश सदस्य महेंद्र कुमार महतो ने बताया कि पालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:04 PM

पतरातू.केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा ने पतरातू प्रखंड में 92 लाख रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी है. सांसद मद से पीसीसी पथ, छठ घाट, नाली आदि निर्माण के लिए योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इस संबंध में भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश सदस्य महेंद्र कुमार महतो ने बताया कि पालू पंचायत में आठ लाख, सांकुल में चार, पतरातू में 10, सयाल में दो, सयाल केके में दो, सेंट्रल सौंदा में छह, पाली में दो, चोरघरा में दो, लपंगा में छह, चैनगडा में दो, घुटुवा में छह, बरकाकाना में दो, तेलियातू में दो, एके कोलियरी में चार, जयनगर में चार, बलकुदरा में छह, हरिहरपुर में दो, कुरसे में चार, सुंदरनगर में चार, पटेलनगर में छह, भुरकुंडा में चार, बुध बाजार दो तल्ला में दो व बुध बाजार चीफ हाउस में दो लाख रुपये की योजना की स्वीकृति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version