19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों से ली अभियान की जानकारी

अपर सचिव ने किया स्कूलों का निरीक्षणनयानगर (बरकाकाना). पतरातू प्रखंड में गुरुवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान का औचक निरीक्षण वरीय अधिकारियों ने किया. निरीक्षण करने पहुंचे गृह विभाग अपर सचिव विंदाकांत पाठक, उप निदेशक एके मल्लिक ने आदर्श मध्य विद्यालय बरकाकाना, मध्य विद्यालय नयानगर, मध्य विद्यालय हेहल, मध्य विद्यालय चैनगड़ा, उमवि हुरूमगढ़ा में जाकर […]

अपर सचिव ने किया स्कूलों का निरीक्षणनयानगर (बरकाकाना). पतरातू प्रखंड में गुरुवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान का औचक निरीक्षण वरीय अधिकारियों ने किया. निरीक्षण करने पहुंचे गृह विभाग अपर सचिव विंदाकांत पाठक, उप निदेशक एके मल्लिक ने आदर्श मध्य विद्यालय बरकाकाना, मध्य विद्यालय नयानगर, मध्य विद्यालय हेहल, मध्य विद्यालय चैनगड़ा, उमवि हुरूमगढ़ा में जाकर जांच की. शिक्षकों से अभियान के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने मध्याह्न भोजन, बच्चों के नामांकन पंजी, शिक्षकों की उपस्थिति व स्कूल परिसर में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीएससी बिरली उरांव, पतरातू वन के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रहमत अली, पतरातू टू प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंदेश्वर पंडित उपस्थित थे. इधर, क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों द्वारा स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी. अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें