फ्लैक्स मशीन का उदघाटन
23 आर-एल-फीता काट कर उदघाटन करते रौशन लाल चौधरी.रामगढ़. आजसू पार्टी कार्यालय के समीप संजय आर्ट्स के ऑटोमेटिक फ्लैक्स का विधिवत उदघाटन फीता काट कर आजसू पार्टी के महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी ने गुरुवार को किया. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि नयी मशीन से फ्लैक्स का काम तेजी व गुणवत्ता […]
23 आर-एल-फीता काट कर उदघाटन करते रौशन लाल चौधरी.रामगढ़. आजसू पार्टी कार्यालय के समीप संजय आर्ट्स के ऑटोमेटिक फ्लैक्स का विधिवत उदघाटन फीता काट कर आजसू पार्टी के महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी ने गुरुवार को किया. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि नयी मशीन से फ्लैक्स का काम तेजी व गुणवत्ता से उपलब्ध हो सकेगा. मौके पर राजीव जायसवाल, धर्मेंद्र साव भोपाली, छोटू सिंह, अरुण कुमार महतो, डब्ल्यू महतो, दयासागर प्रसाद, संजय महतो, विभन सिंह, बबलू मोदी, रमेश महतो, नवलेश सिंह, ब्रजकिशोर महतो आदि मौजूद थे.