मंडा को लेकर समिति गठित
गोला.रोला गांव स्थित शिवालय मंदिर परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रतिकेश मरांडी ने की. बैठक में एक मई को मंडा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. मंडा को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष निरंजन करमाली, कोषाध्यक्ष रोहित महतो, रामप्रसाद मरांडी के अलावा मुकेश प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, […]
गोला.रोला गांव स्थित शिवालय मंदिर परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रतिकेश मरांडी ने की. बैठक में एक मई को मंडा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. मंडा को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष निरंजन करमाली, कोषाध्यक्ष रोहित महतो, रामप्रसाद मरांडी के अलावा मुकेश प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, किशोरी महतो, जय नंदन करमाली, जनार्दन, महेश महतो, दशइया मांझी आदि चुने गये.