तमनार में स्थापित हुई 600 मेगावाट की इकाई

भुरकुंडा. जिंदल पावर लिमिटेड ने तमनार में 2400 मेगावाट के अपने लक्ष्य के तहत 600 मेगावाट की एक और इकाई की शुरुआत करते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है. इस तरह जेपीएल ने अब छत्तीसगढ़, रायगढ़ व तमनार स्थित अपने पांच प्लांटों से 3400 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता प्राप्त कर ली है. जेपीएल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

भुरकुंडा. जिंदल पावर लिमिटेड ने तमनार में 2400 मेगावाट के अपने लक्ष्य के तहत 600 मेगावाट की एक और इकाई की शुरुआत करते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है. इस तरह जेपीएल ने अब छत्तीसगढ़, रायगढ़ व तमनार स्थित अपने पांच प्लांटों से 3400 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता प्राप्त कर ली है. जेपीएल के प्रबंधन निदेशक एवं समूह सीइओ रवि उप्पल के बताया है कि जेएसपीएल समूह 4294 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता हासिल कर चुकी है, जो देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता का करीब 3.58 प्रतिशत है. अपनी इस क्षमता से कंपनी मुंबई जैसे शहर को साल भर 24 घंटे बिजली दे सकती है. बिजली उत्पादन में कंपनी छत्तीसगढ़ की अव्वल कंपनी बन चुकी है. कंपनी ने रायगढ़ स्थित अपनी विद्युत परियोजनाओं के लिए अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) का दर्जा हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि जेपीएल की कार्यकुशलता को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने सराहा है. परियोजनाओं को लक्षित समय से पहले पूरा करने के लिए दो पुरस्कार भी दिये हैं. उक्त जानकारी जेएसपीएल पतरातू के स्थानीय प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

Next Article

Exit mobile version