प्रदर्शन में शामिल हुए
फोटो- 24 घाटो-1 मांडू प्रख्ंाड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के लिए रवाना होते मासस कार्यकर्ता घाटोटांड़.स्थानीय नीति लागू कराने व भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मांडू प्रखंड कार्यालय के समक्ष मासस ने धरना-प्रदर्शन दिया. इसमें केदला, बसंतपुर आदि क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल होनेवालों में बसंत कुमार, फरहरी महतो, भीम महतो, […]
फोटो- 24 घाटो-1 मांडू प्रख्ंाड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के लिए रवाना होते मासस कार्यकर्ता घाटोटांड़.स्थानीय नीति लागू कराने व भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मांडू प्रखंड कार्यालय के समक्ष मासस ने धरना-प्रदर्शन दिया. इसमें केदला, बसंतपुर आदि क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल होनेवालों में बसंत कुमार, फरहरी महतो, भीम महतो, प्रयाग महतो, नागेश्वर महतो, मंुशी महतो, रामप्रवेश महतो, भीम चौहान, अरुण महतो, हीरा लाल महतो, ईश्वर दयाल महतो, सोनू कुमार, निम्मी देवी, एतवरिया देवी, राधा देवी, सोमती देवी, सुशीला देवी आदि शामिल थे.