डीएवी अग्रसेन की छात्रा प्रियम को प्रथम स्थान

फोटो फाइल संख्या 24 कुजू : प्रियम व उसके माता पिता को सम्मानित करते प्राचार्य कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी की कक्षा दशम की छात्रा प्रियम कुमारी ने राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूर्वी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्रियम की सफलता पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल संख्या 24 कुजू : प्रियम व उसके माता पिता को सम्मानित करते प्राचार्य कुजू.अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी की कक्षा दशम की छात्रा प्रियम कुमारी ने राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूर्वी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्रियम की सफलता पर शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने प्रियम, उनके पिता डॉ ओमप्रकाश व माता सोनल को मेडल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि प्रियम ने अग्रसेन डीएवी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है. उन्होंने प्रियम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रतियोगिता में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडि़शा, बिहार एवं उत्तर पूर्वी राज्य के सैकड़ों छात्र शामिल हुए थे. प्रियम को प्रथम स्थान पर आने पर आंध्रप्रदेश एव तेलंगना राज्य के राज्यपाल इएमएल नरसिंहन ने मेडल, प्रशस्ति पत्र व लैपटॉप देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version