मजदूरों के लिए काम करती है पार्टी : मुमताज
फोटो फाइल : 24 चितरपुर ए धरना में बैठे कार्यकर्ताचितरपुर.मार्क्सवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जनविरोधी अध्यादेश के खिलाफ चितरपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता सैनात महतो ने की. संचालन सुरेश राम दांगी ने किया. धरना -प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मुमताज अंसारी उपस्थित थे. श्री अंसारी ने कहा कि हमारी पार्टी […]
फोटो फाइल : 24 चितरपुर ए धरना में बैठे कार्यकर्ताचितरपुर.मार्क्सवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जनविरोधी अध्यादेश के खिलाफ चितरपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता सैनात महतो ने की. संचालन सुरेश राम दांगी ने किया. धरना -प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मुमताज अंसारी उपस्थित थे. श्री अंसारी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब व मजदूरों के हितों में हमेशा कार्य करती है. इस दौरान भूमि अध्यादेश को वापस लेने, बिहार की तर्ज पर झारखंड में स्थानीय नीति घोषित करने, झारखंड में विस्थापन नीति बनाने के अलावा पिछले दिन सीरु क्रशर घटना में मरे लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने से संबंधित मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर ध्रुव तिवारी, सचिन पासवान, दशरथ कुम्हार, शिवचरण साव, बुधनी बेदिया, बासुदेव महतो, चुरामन महतो, शिवचरण महतो, मिलन कुमार, महावीर मुंडा आदि मौजूद थे.
