बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर बने राकेश

एस्पायर कोचिंग से तैयारी की थी 24बीएचयू-2-राकेश कुमार.भुरकुंडा. एस्पायर कोचिंग सेंटर, भुरकुंडा के छात्र गिद्दी बस्ती निवासी गणेश गंझू के पुत्र राकेश कुमार ने एसएससी द्वारा आयोजित सीपीओ की परीक्षा में सफल होते हुए बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया है. शुक्रवार को कोचिंग सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन कर राकेश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

एस्पायर कोचिंग से तैयारी की थी 24बीएचयू-2-राकेश कुमार.भुरकुंडा. एस्पायर कोचिंग सेंटर, भुरकुंडा के छात्र गिद्दी बस्ती निवासी गणेश गंझू के पुत्र राकेश कुमार ने एसएससी द्वारा आयोजित सीपीओ की परीक्षा में सफल होते हुए बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया है. शुक्रवार को कोचिंग सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन कर राकेश को सम्मानित किया गया. निदेशक रत्नेश कुमार व शिक्षकों ने राकेश की कामयाबी से दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने की बात कही. मौके पर रत्नेश कुमार ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में किया गया परिश्रम ही कामयाबी दिलाता है. एस्पायर कोचिंग के रिवर साइड व भुरकुंडा सेंटर में सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. हम सभी के कामयाबी की उम्मीद करते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक दर्जनों विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो चुके हैं. राकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत करे, तो सफलता अवश्य मिलेगी. इस अवसर पर नितेश सिंह, राज नायक, प्रमोद कुमार, नीलम मिश्रा, मोना कुमारी, बबली कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, महादेव कुमार, कुमुद कुमार, अनूप कुमार, संदीप, अभिषेक, पवन, गुड्डू, अनिरुद्ध, अजय, पिंटू, अमित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version