री-एडमिशन के विरोध में आज से भूख हड़ताल
24बीएचयू-1-बैठक में उपस्थित लोग.झारखंड अभिभावक संघ की बैठक.भुरकुंडा. निजी स्कूलों में री-एडमिशन, वार्षिक शुल्क आदि मुद्दों को लेकर झारखंड अभिभावक संघ द्वारा 25 अप्रैल से बैंक मोड़ पटेल नगर भुरकुंडा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जायेगी. इस बाबत संघ ने शुक्रवार को कोयलांचल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. काली मंदिर थाना के समीप बैठक […]
24बीएचयू-1-बैठक में उपस्थित लोग.झारखंड अभिभावक संघ की बैठक.भुरकुंडा. निजी स्कूलों में री-एडमिशन, वार्षिक शुल्क आदि मुद्दों को लेकर झारखंड अभिभावक संघ द्वारा 25 अप्रैल से बैंक मोड़ पटेल नगर भुरकुंडा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जायेगी. इस बाबत संघ ने शुक्रवार को कोयलांचल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. काली मंदिर थाना के समीप बैठक कर लोगों से उक्त आंदोलन में शामिल होने की अपील की गयी. संघ ने कहा कि हमारी लड़ाई स्कूलों की मनमानी पर रोक, री-एडमिशन, वार्षिक शुल्क आदि के मुद्दों पर है. बैठक में अध्यक्ष संजीव कुमार बाबला, संतोष सिंह, मुकेश राउत, प्रशांत डे, अनिल पासवान, संतोष यादव, राजू मल्होत्रा, अजय रवि पासवान, आजाद भुइयां, सरोज सिंह, राजेश महतो, सुरेश बेदिया, योगेश दांगी, वीरेंद्र सिंह, अजय पासवान, किशुन नायक, कामेश्वर मेहता, सुधीर सिंह, कन्हैया सिंह, शंकर बेदिया, विपिन गुप्ता, संतोष मुंडा, शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित थे.