गरीबों की भूमि छीन रही है सरकार : पंचित

मासस ने गोला व दुलमी में दिया धरना फोटो फाइल : 24 चितरपुर एफ- धरना में बैठे मासस के सदस्य गोला. गोला प्रखंड कार्यालय में मार्क्सवादी समन्वय समिति ने शुक्रवार को धरना -प्रदर्शन दिया. इसमें केंद्र सरकार की जनविरोधी भूमि अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गयी. बिहार की तर्ज पर झारखंड में स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

मासस ने गोला व दुलमी में दिया धरना फोटो फाइल : 24 चितरपुर एफ- धरना में बैठे मासस के सदस्य गोला. गोला प्रखंड कार्यालय में मार्क्सवादी समन्वय समिति ने शुक्रवार को धरना -प्रदर्शन दिया. इसमें केंद्र सरकार की जनविरोधी भूमि अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गयी. बिहार की तर्ज पर झारखंड में स्थानीय नीति घोषित करने सहित कई सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर सोहन बेदिया, भुनेश्वर भुनेश्वर बेसरा, नरेश महतो, लखन महतो, मंगल बेसरा, मोतीलाल बेदिया, बलदेव बेदिया, मालती देवी, छुनू देवी, एतवरिया देवी आदि शामिल थे. दुलमी में भी दिया गया धरना : दुलमी : दुलमी प्रखंड कार्यालय मासस कार्यकर्ताओं ने धरना -प्रदर्शन दिया. इसमें मासस नेता पंचित महतो ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों का भूमि छीनने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण गरीब लोग भूमिहीन हो जायेंगे. मासस कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन में घनेनाथ महतो, ललटू महतो, लुकेश्वर महतो, नारायण महतो, करीम महतो, सजदेव सिंह, पार्वती देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version