चौक पर लगाये गये ड्राम
प्रभात इंपैक्ट 24बीएचयू-11-ड्राम लगवाते ओपी प्रभारी.भदानीनगर. प्रभात खबर 23 अप्रैल के अंक में मतकमा चौक के बाबत रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद यहां वाहनों की गति को कम करने के लिए पुलिस ने सड़क के दोनों ओर ड्राम लगा दिया है. ड्राम लगाने के मौके पर भदानीनगर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी समेत जमुना प्रसाद […]
प्रभात इंपैक्ट 24बीएचयू-11-ड्राम लगवाते ओपी प्रभारी.भदानीनगर. प्रभात खबर 23 अप्रैल के अंक में मतकमा चौक के बाबत रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद यहां वाहनों की गति को कम करने के लिए पुलिस ने सड़क के दोनों ओर ड्राम लगा दिया है. ड्राम लगाने के मौके पर भदानीनगर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी समेत जमुना प्रसाद भोल्टा, कमलेश यादव, बालेश्वर करमाली, समीर बेदिया, विजय राम आदि उपस्थित थे. इधर, ग्रामीणों का कहना था कि चौक पर वाहनों की गति को कम करने के लिए लगाये गये ड्राम पर्याप्त नहीं है. इनकी संख्या और बढ़नी चाहिए. ग्रामीणों ने यहां पर सड़क के दोनों ओर थर्मस प्लास्टिक येलो पेंट लगाने की भी मांग की है. मालूम हो कि इस चौक पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. फोरलेन सड़क के इस चौक से होकर दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं.