युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
24बीएचयू-14-नीम के पेड़ पर फांसी से झूलता शव, 15-युवक का शव.शव की पहचान नहीं.भदानीनगर. भदानीनगर ओपी क्षेत्र की 48 यूनिट कॉलोनी के समीप नीम के पेड़ पर अज्ञात युवक (35) ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. शाम लगभग छह बजे स्थानीय लोगों ने पेड़ से झूल रहे शव को देखा. इसकी सूचना भदानीनगर […]
24बीएचयू-14-नीम के पेड़ पर फांसी से झूलता शव, 15-युवक का शव.शव की पहचान नहीं.भदानीनगर. भदानीनगर ओपी क्षेत्र की 48 यूनिट कॉलोनी के समीप नीम के पेड़ पर अज्ञात युवक (35) ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. शाम लगभग छह बजे स्थानीय लोगों ने पेड़ से झूल रहे शव को देखा. इसकी सूचना भदानीनगर ओपी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतरवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम को वह युवक पेड़ पर चढ़ा होगा, जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी. नीम का पेड़ घना होने के कारण उसे कोई देख नहीं सका. घटना स्थल पर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.