किसानों को पेंशन दें

झारखंड राज्य किसान सभा का धरना रामगढ़ : अपनी मेहनत से पूरी दुनिया को भोजन मुहैया कराने वाले किसान बेहाल हैं. सरकारी नीति के कारण किसानों की हालात दिनों दिन बदतर होती जा रही है. उक्त बातें पूर्व सांसद सह भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 1:22 AM

झारखंड राज्य किसान सभा का धरना

रामगढ़ : अपनी मेहनत से पूरी दुनिया को भोजन मुहैया कराने वाले किसान बेहाल हैं. सरकारी नीति के कारण किसानों की हालात दिनों दिन बदतर होती जा रही है.

उक्त बातें पूर्व सांसद सह भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित एक दिवसीय किसान सभा के धरना को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि खेती से जुड़े किसान, खेत मजदूरों को सरकार तीन हजार रुपया मासिक पेंशन दे, ताकि वृद्ध किसानों की जिंदगी बेहतर हो सके.

उन्होंने कहा कि किसान अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहें हैं. इसकी दोषी सरकारी नीति है.

किसान सभा के प्रदेश सचिव मंगलसिंह ओहदार ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों किसानों ने आत्महत्या कर लिया. एआइवाइएफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि सरकार किसानों को वोट के लिये इस्तेमाल कर रही है. सभा को किसान सभा के जिलाध्यक्ष दुखन महतो, सचिव मेवालाल प्रसाद, जिला प्रभारी साबिर अंसारी, घनेनाथ चौधरी ने भी संबोधित किया.

सभा की अध्यक्षता किसान नेता जीतू महतो संचालन करमा मांझी ने किया. इससे पूर्व जिला कार्यालय से विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाला, जो मुख्य मार्गो से गुजर कर समाहरणालय के समक्ष पहुंचा.

मौके पर नेमन यादव, घनेनाथ चौधरी, चितरंजन महतो, प्रकाश महतो, करमा मांझी, बासुदेव महतो, विजयनंदन मिश्र, किस्टो बेदिया, बिनोद ठाकुर, लुमनाथ महतो, मेघनाथ महतो, कमालुद्दीन अंसारी, गुलाब गिरि, हरिलाल महतो, मीना देवी, पार्वती देवी, सुगनी देवी, बसंती देवी, पनसोरी देवी, केतरी देवी, गंधनी देवी, विनोद नायक, रतिराम विश्वकर्मा, अजीत उपाध्याय, बेलाल अहमद सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version