सांसद प्रतिनिधि रविंद्र शर्मा के खिलाफ भाजपाइयों ने खोला मोरचा, पूछा

हेडलाइन…किस आधार पर प्रतिनिधि बनाया गयारामगढ़. सांसद जयंत सिन्हा के रामगढ़ नगर प्रतिनिधि रविंद्र प्रसाद शर्मा के खिलाफ भाजपाइयों ने मोरचा खोल दिया है. बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र रविंद्र प्रसाद शर्मा के खिलाफ भाजपा सांसद जयंत सिन्हा को पत्र प्रेषित किया है. पत्र में लिखा गया है कि -आपने रविंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:04 PM

हेडलाइन…किस आधार पर प्रतिनिधि बनाया गयारामगढ़. सांसद जयंत सिन्हा के रामगढ़ नगर प्रतिनिधि रविंद्र प्रसाद शर्मा के खिलाफ भाजपाइयों ने मोरचा खोल दिया है. बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र रविंद्र प्रसाद शर्मा के खिलाफ भाजपा सांसद जयंत सिन्हा को पत्र प्रेषित किया है. पत्र में लिखा गया है कि -आपने रविंद्र प्रसाद शर्मा को रामगढ़ नगर प्रतिनिधि बनाया है. हम भाजपा कार्यकर्ता इसका खुला विरोध करते हें.रविंद्र प्रसाद शर्मा को पार्टी विरोधी कार्य करने पर प्रदेश व जिलाध्यक्ष ने इन्हें पार्टी से पदमुक्त कर दिया गया था. ऐसे व्यक्ति को कैसे आपने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया. रविंद्र प्रसाद शर्मा ने गंठबंधन के विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया था. उसे सांसद प्रतिनिधि बना कर आप (सांसद) जमीनी कार्यकर्ताओं का अपमान कर रहे हैं. अविलंब रविंद्र शर्मा के सांसद प्रतिनिधि पद से हटाने की मांग भाजपाइयों ने की है. पत्र पर सुनील पासवान, सुबोध सिंह, जगदीश शर्मा, बैजनाथ प्रसाद, महेंद्र पांडेय, संजय कुमार सिंह, मुन्ना सिन्हा, अजय शमा्र, वीरेंद्र गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, एन चक्रवर्ती, संचयिता दत्ता, अनामिका मित्रा, नीता चक्रवर्ती, मीना विश्वास, अजय सिंह समेत अनेक भाजपाइयों के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version