विवाह भवन व कुंड निर्माण कराने की मांग

गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने अरगडा महाप्रबंधक को एक हस्ताक्षर युक्त पत्र दिया है. पत्र के माध्यम से कनकी गांव के गंधौनिया टोला में विवाह भवन व कुंड निर्माण कराने की मांग की है. पत्र में कहा गया कि कनकी गांव के गंधौनिया टोला में माता गंधौनिया, भगवान शिव का मंदिर व कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:03 PM

गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने अरगडा महाप्रबंधक को एक हस्ताक्षर युक्त पत्र दिया है. पत्र के माध्यम से कनकी गांव के गंधौनिया टोला में विवाह भवन व कुंड निर्माण कराने की मांग की है. पत्र में कहा गया कि कनकी गांव के गंधौनिया टोला में माता गंधौनिया, भगवान शिव का मंदिर व कई गर्मजल कुंड है. यहां पर प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के दिन दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. लोग दूर दराज से यहां पर पूजा-अर्चना व विवाह करने पहुंचते है. विवाह भवन व कुंड निर्माण होने से लोगों को कई तरह की सुविधा होगी. पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में मुखिया यशोदा देवी, पूनम देवी, माधुरी देवी, लिविना सोरेन, दासो मरांडी, पूनम, पार्वती देवी, संध्या देवी, पंसस लक्ष्मी देवी का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version