सभी धर्मों का ईश्वर एक है

रजरप्पा. संत निरंकारी मंडल दिल्ली के शाखा रजरप्पा प्रोजेक्ट में मानव एकता दिवस के अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित शाखा मुखी श्री प्रसाद ने लोगों को संबोधित करने हुए कहा कि सभी धर्मों का ईश्वर एक है. परंतु भगवान को मानने वाले स्वयं एक नहीं हो पाते है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:03 PM

रजरप्पा. संत निरंकारी मंडल दिल्ली के शाखा रजरप्पा प्रोजेक्ट में मानव एकता दिवस के अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित शाखा मुखी श्री प्रसाद ने लोगों को संबोधित करने हुए कहा कि सभी धर्मों का ईश्वर एक है. परंतु भगवान को मानने वाले स्वयं एक नहीं हो पाते है. उन्होंने कहा कि आज मानव जाति विभिन्न जात, धर्म के नाम पर बंट रहे है. मानव जाति को एक सूत्र में बंध कर ईश्वर की कामना करनी चाहिए. ताकि विश्व का कल्याण हो सके. इस दौरान सत्संग समापन के बाद लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर सुनील नायक, विषुणदेव प्रजापति, सत्येंद्र नायक, अरविंद कुमार, मोहन, गोविंद, महेश, राजेंद्र, दीपक मुंडा, अजय मुंडा, सरयू मुर्मू, संजय साव, बनारस साव, अनिता देवी, मूर्ति, सरस्वती, शारदा, सबरी, लक्ष्मी, मंजु, रिंकी, सीमा देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version