25 कुजू : बैठक में उपस्थित लोगकुजू. विस्थापित संघर्ष मोरचा आरा सारुबेड़ा की बैठक आरा कांटा पंचायत भवन के समीप शनिवार को हुई. अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो व संचालन सचिव मंसूर अली ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मोरचा द्वारा सीसीएल को दिये गये मांग पत्र पर प्रबंधन रैयतों के हितों को देखते हुए दिये गये समय के अंदर पहल करें, अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा. स्थल निरीक्षण का काम प्रबंधन रैयतों की उपस्थिति में करें. साथ ही स्थल निरीक्षण के समय अंचल द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी की भी उपस्थिति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 1974, 1982, 1984 के बीच सीसीएल प्रबंधन द्वारा नौकरी दिया गया था. उसमें सही रैयतों को नौकरी नहीं दी गयी है. वहीं स्थिति अभी भी हो रही है. प्रबंधन के आला अधिकारी, राजस्व के अधिकारी व बिचौलियों के मिलीभगत से पुन: नौकरी व मुआवजा का एक बड़ा घोटाला भूमि माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. इस पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा अविलंब रोक लगायी जाये. मौके पर चितरंजन महतो, जयनंदन महतो, सुरेश महतो, विनोद महतो, महादेव मांझी, लालदेव मांझी, अशोक महतो, मो साबिर, सुनील महतो, बलराम महतो, विश्वकर्मा महतो, संतोष महतो, लालजी अगरिया, सत्येंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, महमूद आलम, अख्तर हुसैन, सैयद अली, भुनेश्वर महतो, सोहन महतो, चकलधर महतो, रामप्रसाद महतो, सुधीर महतो, पटेल महतो, अर्जुन महतो, नारायण महतो, प्रकाश महतो, कमलेश सोरेन आदि उपस्थित थे.
मांगों पर पहल नहीं हुई, तो होगा आंदोलन
25 कुजू : बैठक में उपस्थित लोगकुजू. विस्थापित संघर्ष मोरचा आरा सारुबेड़ा की बैठक आरा कांटा पंचायत भवन के समीप शनिवार को हुई. अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो व संचालन सचिव मंसूर अली ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मोरचा द्वारा सीसीएल को दिये गये मांग पत्र पर प्रबंधन रैयतों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement