बच्चों ने निकाली गयी प्रभातफेरी

नयानगर(बरकाकाना). आर्य बाल उच्च विद्यालय नयानगर के तत्वावधान में शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी़ जिसमें शामिल बच्चे हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ स्कूल चलने का नारा लगा रहे थे. प्रभातफेरी आर्य बाल उच्च विद्यालय से निकल कर सीसीएल आवासीय परिसर, मेन रोड, थाना चौक आदि इलाकों से होते हुए पुन: स्कूल पहुंची. घुटूवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:04 PM

नयानगर(बरकाकाना). आर्य बाल उच्च विद्यालय नयानगर के तत्वावधान में शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी़ जिसमें शामिल बच्चे हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ स्कूल चलने का नारा लगा रहे थे. प्रभातफेरी आर्य बाल उच्च विद्यालय से निकल कर सीसीएल आवासीय परिसर, मेन रोड, थाना चौक आदि इलाकों से होते हुए पुन: स्कूल पहुंची. घुटूवा पंचायत के मुखिया रमण बेदिया व विद्यालय के शिक्षकों ने सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने की अपील की. कहा कि इलाके में शिक्षा का प्रचार-प्रसार जरूरी है. वैसे बच्चों को भी स्कूल भेजने की व्यवस्था होनी चाहिए, जो मजबूरीवश होटलों में काम कर रहे हैं.