सयाल में शतचंडी यज्ञ 28 से

25 बीएचयू-10-मंदिर परिसर में जुटे तैयारी समिति के सदस्य.उरीमारी. सयाल के आठ नंबर स्थित काली मंदिर परिसर में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ 28 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. यज्ञ का संचालन वाराणसी के डॉ अजय हरिजी शुक्ल द्वारा किया जायेगा. यज्ञ का समापन चार मई को भंडारा के साथ किया जायेगा. यज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:04 PM

25 बीएचयू-10-मंदिर परिसर में जुटे तैयारी समिति के सदस्य.उरीमारी. सयाल के आठ नंबर स्थित काली मंदिर परिसर में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ 28 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. यज्ञ का संचालन वाराणसी के डॉ अजय हरिजी शुक्ल द्वारा किया जायेगा. यज्ञ का समापन चार मई को भंडारा के साथ किया जायेगा. यज्ञ की तैयारी में सतीश सिन्हा, धनंजय वर्मा, फूलन तिवारी, राकेश प्रसाद, प्रबुद्ध सिन्हा, प्रभात रंजन, विनोद कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राम किंकर सिंह, कुमार अरविंद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, गोपाल, शेखर सरकार, मुरारी ठाकुर, हरेंद्र सिंह, रूपेश, कुंदन, राम बिहारी आदि सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version