शादी समारोह में शामिल हुए मरांडी

25 बीएचयू-9-पांव धो कर स्वागत करते लोग. उरीमारी. झाविमो सुप्रीमो सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उरीमारी के हेसाबेड़ा स्थित मुनीष राम मांझी के आवास पहुंचे. बताया गया कि मुनीष राम मांझी के पुत्र का विवाह बोकारो जिला में तय हुआ है. लड़की पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:04 PM

25 बीएचयू-9-पांव धो कर स्वागत करते लोग. उरीमारी. झाविमो सुप्रीमो सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उरीमारी के हेसाबेड़ा स्थित मुनीष राम मांझी के आवास पहुंचे. बताया गया कि मुनीष राम मांझी के पुत्र का विवाह बोकारो जिला में तय हुआ है.

लड़की पक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी बतौर मामा यहां घरबरी के लिए पहुंचे थे. संथाली रीति-रिवाज के साथ महिलाओं ने उनका पांव धो कर स्वागत किया. इस दौरान दुर्गाचरण प्रसाद, तालो बेसरा, मो इरफान समेत उरीमारी पंसस कानू मरांडी, दासो मांझी, शनिचर मांझी, सीताराम किस्कू, महादेव किस्कू, चरका करमाली, कौलेश्वर मांझी, दसई किस्कू, बेनीलाल मांझी, मोहन मांझी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version