बाइक व मोबाइल लेकर भागा युवक
गिद्दी(हजारीबाग). मोबाइल रिचार्ज कराने का झांसा देकर शनिवार सुबह गिद्दी सी का एक युवक मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर भाग निकला. इसको लेकर एंथोनी हेंब्रम व फुलचंद महतो ने गिद्दी थाने में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार गिद्दी सी के एंथोनी हेंब्रम ने पड़ोसी सीसीएलकर्मी फुलचंद महतो की टीवीएस की मोटरसाइकिल (जेएच-02डब्ल्यू-2418) लेकर मार्केट निकला. […]
गिद्दी(हजारीबाग). मोबाइल रिचार्ज कराने का झांसा देकर शनिवार सुबह गिद्दी सी का एक युवक मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर भाग निकला. इसको लेकर एंथोनी हेंब्रम व फुलचंद महतो ने गिद्दी थाने में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार गिद्दी सी के एंथोनी हेंब्रम ने पड़ोसी सीसीएलकर्मी फुलचंद महतो की टीवीएस की मोटरसाइकिल (जेएच-02डब्ल्यू-2418) लेकर मार्केट निकला. इस बीच उसकी मुलाकात कैलाश करमाली नामक युवक से हुई. कैलाश करमाली ने शनिवार सुबह 8.30 बजे एंथोनी हेंब्रम से कहा कि पांच मिनट के लिए मोटरसाइकिल व अपना मोबाइल दो. हम तुरंत आते है. उसके विश्वास पर वह मोटरसाइकिल व अपना लावा कंपनी का मोबाइल उसे दे दिया. उसके बाद से कैलाश फरार है. उसे कई जगहों पर खोजबीन की, लेकिन वह इलाके से फरार बताया जा रहा है. कई लोगों ने बताया कि कैलाश करमाली अपराधिक चरित्र युवक है.