ग्रामीणों ने मोबाइल चोर को पकड़ा

26गिद्दी6-पकड़ा गया लड़कागिद्दी(हजारीबाग). होसिर गांव के लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक लड़के को पकड़ धुनाई कर उसे गिद्दी पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार बिराज करमाली ने शनिवार की रात होसिर गांव में मानकी महतो के घर से मोबाइल चोरी कर ली. इसके बाद घरवाले व पड़ोस के कुछ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 5:03 PM

26गिद्दी6-पकड़ा गया लड़कागिद्दी(हजारीबाग). होसिर गांव के लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक लड़के को पकड़ धुनाई कर उसे गिद्दी पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार बिराज करमाली ने शनिवार की रात होसिर गांव में मानकी महतो के घर से मोबाइल चोरी कर ली. इसके बाद घरवाले व पड़ोस के कुछ लोगों ने उस लड़के का पीछा किया. अहले सुबह वह गिद्दी सी टे्रकर स्टैंड के नजदीक लोगों ने उसे पकड़ा. अपना नाम वह बिराज करमाली तथा फुसरो क्षेत्र का रहने वाला बताया है. चोरी की बात भी उसने स्वीकार की है. उसका कहना है कि मैं होसिर गांव में एक संबंधी के यहां आया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version