नशामुक्त समाज निर्माण करने का निर्णय
26 कुजू बी: बैठक में उपस्थित समाज के लोग बलसगरा. पसरा करमाली समाज बलसगरा की बैठक रविवार को गावां देवती के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता टुसू करमाली व संचालन फागुन करमाली ने किया. बैठक में समाज में फैले कुरुतियों को दूर करने तथा नशामुक्त समाज निर्माण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही शिक्षा पर […]
26 कुजू बी: बैठक में उपस्थित समाज के लोग बलसगरा. पसरा करमाली समाज बलसगरा की बैठक रविवार को गावां देवती के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता टुसू करमाली व संचालन फागुन करमाली ने किया. बैठक में समाज में फैले कुरुतियों को दूर करने तथा नशामुक्त समाज निर्माण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही शिक्षा पर विशेष बल दिया गया, ताकि समाज के लोग शिक्षित होकर आगे बढ़ें. मौके पर विनोद करमाली, राजकुमार करमाली, सुरेश करमाली, दिलीप करमाली, बजरंग करमाली, जोगेश्वर करमाली, उमेश करमाली, राजदीप, राजेश्वर, दिनेश, लटरु, भुनेश्वर, दुखी, अमरेश, पच्चू, कारू, रामू, सरजू, जीतेंद्र आदि उपस्थित थे.