बीचा में हुई ग्रामसभा
भदानीनगर. बीचा पंचायत भवन में वन भूमि को लेकर रविवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मौके पर 29 आवेदन जमा लिये गये. सीआइ शिबू उरांव ने बताया कि जंगल भूमि रहने व तीन पुश्त से उक्त भूमि पर जोत करने वाले को ही जंगल भूमि पर पट्टा दिया जायेगा. ग्रामसभा में वनपाल संजय कुमार, […]
भदानीनगर. बीचा पंचायत भवन में वन भूमि को लेकर रविवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मौके पर 29 आवेदन जमा लिये गये. सीआइ शिबू उरांव ने बताया कि जंगल भूमि रहने व तीन पुश्त से उक्त भूमि पर जोत करने वाले को ही जंगल भूमि पर पट्टा दिया जायेगा. ग्रामसभा में वनपाल संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद, अमीन दशरथ प्रसाद, मुखिया चरेंद्र बेदिया, राजेंद्र महतो, रमेश बेदिया, कृष्णा सिंह, धनेश्वर सिंह, महावीर मुंडा, रामकुमार उरांव, उप मुखिया राम प्रसाद मुंडा के अलावा सुथरपुर, लेम, बीचा, सालगो आदि गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.