महलीडीह में धूमधाम से मना मंडा पर्व
26 चितरपुर डी.- छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. मगनपुर. गोला प्रखंड क्षेत्र के महलीडीह गांव में मंडा पूर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने दिन भर का उपवास रख कर तालाब में स्नान किया. इसके बाद रात में लोटन सेवा दंडवत करते हुए शिवालय मंदिर पहुंचे. जहां भगवान शिव व मां पार्वती […]
26 चितरपुर डी.- छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. मगनपुर. गोला प्रखंड क्षेत्र के महलीडीह गांव में मंडा पूर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने दिन भर का उपवास रख कर तालाब में स्नान किया. इसके बाद रात में लोटन सेवा दंडवत करते हुए शिवालय मंदिर पहुंचे. जहां भगवान शिव व मां पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बंगाल के कलाकारों के द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा अहले सुबह श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर लखी करमाली, राम किष्टो मुंडा, आशीर्वाद करमाली, देवकी महतो, शंकर महतो, दिलीप शर्मा, कमल किशोर महतो, निरंजन महतो, बाबूलाल महतो, सुरेंद्र महतो, साधु करमाली, प्रयाग करमाली, कैलाश करमाली, आनंद करमाली, मंगलु महतो, प्रेमशंकर यादव, बिरसा करमाली, अघनू करमाली सहित कई शामिल थे.