प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए 270 परीक्षार्थी
नयानगर (बरकाकाना). सीसीएल उच्च विद्यालय नयानगर में रविवार को राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के तहत प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा दो पाली में हुई. पहली पाली में रामगढ़ जिला से सौ व दूसरी पाली में बोकारो जिला क्षेत्र से 170 परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ली गयी. संस्था के अध्यक्ष राज […]
नयानगर (बरकाकाना). सीसीएल उच्च विद्यालय नयानगर में रविवार को राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के तहत प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा दो पाली में हुई. पहली पाली में रामगढ़ जिला से सौ व दूसरी पाली में बोकारो जिला क्षेत्र से 170 परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ली गयी. संस्था के अध्यक्ष राज सिंह ने बताया कि एसटी, एससी, ओबीसी आयोग द्वारा एसटी, एससी, ओबीसी व बीपीएल सामान्य जाति के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल किया गया. कुल आठ सौ विद्यार्थियों का चयन करना है. इन विद्यार्थियों को मानव संसाधन विभाग नयी दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पॉलिटेक्निक, बीबीए, एमबीए, बीटेक, एमटेक, एमसीए, बी फार्मा आदि कोर्स नि:शुल्क कराया जायेगा. परीक्षा में भौतिकी, रसायन व गणित से जुड़े सवाल पूछे गये थे. परीक्षा संचालन में सचिव राजीव यादव, राजन सिंह, सुनील कुमार, संदीप कुमार, अरुण कुमार आदि का योगदान रहा.