ऑटो व ट्रक में टक्कर, महिला की मौत
26बीएचयू-10-विलाप करते परिजन.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत मेन रोड बरकाकाना बैंक ऑफ इंडिया के समीप शनिवार की रात ऑटो व ट्रक की टक्कर में महिला की मौत हो गयी़ ऑटो रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर जा रहा था. ट्रक रोड किनारे खड़ा था. ऑटो ने ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. कई यात्री घायल […]
26बीएचयू-10-विलाप करते परिजन.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत मेन रोड बरकाकाना बैंक ऑफ इंडिया के समीप शनिवार की रात ऑटो व ट्रक की टक्कर में महिला की मौत हो गयी़ ऑटो रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर जा रहा था. ट्रक रोड किनारे खड़ा था. ऑटो ने ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. कई यात्री घायल हो गये. हेहल निवासी घायल द्रौपदी देवी को पहले सदर अस्पताल रामगढ़, फिर रिम्स रेफर किया गया. पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. द्रौपदी रामगढ़ में काम कर परिवार चला रही थी. पुलिस ने ऑटो व ट्रक को जब्त कर लिया है.