profilePicture

एडमिशन शुल्क कम करने का निर्णय

चितरपुर इंटर कॉलेज में बैठक छात्रों का यूनिफॉर्म होगा लागू फोटो फाइल : 27 चितरपुर ए बैठक में उपस्थित प्राचार्य व अन्यचितरपुर.चितरपुर इंटर कॉलेज में सोमवार को शिक्षक, शिक्षकेतर व कर्मचारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने की. बैठक में कई प्रस्ताव रखे गये. इसमें नामांकन शुल्क 1550 रुपये के बदले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:03 PM

चितरपुर इंटर कॉलेज में बैठक छात्रों का यूनिफॉर्म होगा लागू फोटो फाइल : 27 चितरपुर ए बैठक में उपस्थित प्राचार्य व अन्यचितरपुर.चितरपुर इंटर कॉलेज में सोमवार को शिक्षक, शिक्षकेतर व कर्मचारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने की. बैठक में कई प्रस्ताव रखे गये. इसमें नामांकन शुल्क 1550 रुपये के बदले 1150 रुपये करने, 18 मई को अभिभावकों के साथ बैठक करने, विज्ञान, वाणिज्य व कला के महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार कराने एवं महाविद्यालय में नये सत्र में छात्रों के यूनिफॉर्म लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया. महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और माह के अंत में परीक्षा लेने पर भी चर्चा हुई. प्राचार्य श्री उपाध्याय ने कहा कि इन सभी प्रस्ताव को बैठक में पारित कराया जायेगा. इस दौरान जैक के पूर्व अध्यक्ष शालिग्राम यादव की मृत्यु एवं नेपाल व भारत में भूकंप से मारे गये लोगों के प्रति शोक सभा कर मौन रखा गया. मौके पर रिजवान उल्लाह, ताराचंद्र महतो, नागेश्वर महतो, करामत अली अंसारी, रणवीर कुमार, सुरेंद्र कुमार, शहनवाज हुसैन, मो एजाज, मनोज कुमार झा, जालेश्वर महतो, अब्दुल क्यूम, इरशाद उल्लाह, रंजीता सिन्हा, दीपिका कुमारी, डॉ संज्ञा, नेहाल, अकबर अली, सलीम खान, जावेद, मंजर, परवेज आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version