झामुमो ने आंदोलन वापस लिया
रैयतो व प्रबंधन के बीच वार्ता गिद्दी (हजारीबाग).सतकडि़या बस्ती के रैयतों व अरगडा क्षेत्रीय प्रबंधन के बीच सोमवार को वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि सबसे पहले 11 रैयतों को नौकरी दी जायेगी. इस पर रैयतों ने कहा कि 15 रैयतों को एक साथ ही नौकरी मिलनी चाहिए. इस दिशा में प्रबंधन ने […]
रैयतो व प्रबंधन के बीच वार्ता गिद्दी (हजारीबाग).सतकडि़या बस्ती के रैयतों व अरगडा क्षेत्रीय प्रबंधन के बीच सोमवार को वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि सबसे पहले 11 रैयतों को नौकरी दी जायेगी. इस पर रैयतों ने कहा कि 15 रैयतों को एक साथ ही नौकरी मिलनी चाहिए. इस दिशा में प्रबंधन ने उचित कदम उठाने का भरोसा उन्हें दिया है. वार्ता में रैयतों ने कहा कि सतकडि़या बस्ती के जिन लोगों को नौकरी पहले मिली है, वे दूसरे प्रक्षेत्र में कार्य कर रहें हंै. उन्हें अरगडा क्षेत्र लाने की मांग प्रबंधन से की. रैयतों ने प्रबंधन से सतकडि़या बस्ती व खदान के हॉल रोड में नियमित रूप से पानी छिड़काव टैंकर से कराने की मांग रखी. वार्ता में रैयतों ने प्रबंधन से सतकडि़या बस्ती में चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की. एक माह के अंदर महाप्रबंधक (भूमि एवं राजस्व) के साथ बैठक कराने पर सहमति बनी. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि वार्ता सकारात्मक रही. इस वजह से झामुमो ने आंदोलन वापस ले लिया है. वार्ता में अरगडा महाप्रबंधक एसबी मराठे, गिद्दी सी पीओ उमेश शर्मा, पीके राय, बीके राठौर, जावेद अकरम, रैयत की ओर से झामुमो नेता लखनलाल महतो, राकेश कुमार सिंह, राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, कालीदास मांझी, राजेश बेदिया, गणेश मांझी आदि शामिल थे.