भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय
गिद्दी (हजारीबाग).सीपीएम की बैठक सोमवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता रवि महली ने की. बैठक में सर्वसम्मति से एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में कई राजनीतिक दलों ने बंद का आह्वान किया […]
गिद्दी (हजारीबाग).सीपीएम की बैठक सोमवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता रवि महली ने की. बैठक में सर्वसम्मति से एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में कई राजनीतिक दलों ने बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने की अपील की. बैठक में बताया गया कि बंद को सफल बनाने के लिए सीपीएम के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने व विस्तार करने पर बल दिया गया. बैठक में देवनाथ महली, अरुण कुमार सिंह, सरयू महली, घनश्याम पांडेय, अजय महली, नारायण प्रसाद, मो अरमान, अवतार, प्रकाश कुशवाहा, रमेश महली, सुरेश गंझू आदि उपस्थित थे.