पेयजल परियोजना का उदघाटन किया

फोटो -27 घाटो -5 मौके पर महाप्रबंधक संजय रजोरिया व अन्य घाटोटांड़.अतना के जमुनिया टोला में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन द्वारा निर्मित पेयजल परियोजना का उदघाटन सोमवार को डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने किया. इस अवसर पर कंपनी के वरीय अधिकारियों में डिवीजन के सीबी ग्रुप के चीफ पीके ढल, सुरक्षा विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:03 PM

फोटो -27 घाटो -5 मौके पर महाप्रबंधक संजय रजोरिया व अन्य घाटोटांड़.अतना के जमुनिया टोला में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन द्वारा निर्मित पेयजल परियोजना का उदघाटन सोमवार को डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने किया. इस अवसर पर कंपनी के वरीय अधिकारियों में डिवीजन के सीबी ग्रुप के चीफ पीके ढल, सुरक्षा विभाग के हेड पीएस झा, टीएसआरडीएस के यूनिट लीडर कौशिक दास, सहित पंचायत के मुखिया दिनेश, वीरेंद्र राणा, देव नारायण राणा आदि उपस्थित थे. मौके पर महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने कहा कि कंपनी अपने सामुदायिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कोलियरी के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर करने के प्रयास में लगी है.

Next Article

Exit mobile version