एक की मौत चार घायल

नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना स्टेशन में सोमवार की रात 9.20 बजे शंटिंग के लिए जा रही 53359 -61 गोमो-वाराणसी सवारी गाड़ी की टक्कर आइ 10 कार से हो गयी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, बाद में एक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, छोटकाकाना निवासी रवि कुमार की बारात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:41 AM
नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना स्टेशन में सोमवार की रात 9.20 बजे शंटिंग के लिए जा रही 53359 -61 गोमो-वाराणसी सवारी गाड़ी की टक्कर आइ 10 कार से हो गयी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, बाद में एक की मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, छोटकाकाना निवासी रवि कुमार की बारात हजारीबाग जा रही थी. इसी दौरान मानव रहित रेलवे फाटक में ट्रेन शंटिंग के लिए बैक हो रही थी.
अंधेरा होने के कारण कार चालक ट्रेन को देख नहीं पाया. पटरी पर पहुंचते ही ट्रेन से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद ट्रेन कार को घसीटते हुए लगभग 50-60 मीटर तक ले गयी.
घटना के बाद अन्य बारातियों ने गाड़ी में सवार मुकेश यादव, दिनेश यादव, रणवीर यादव, फूलचंद यादव व पूरन यादव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और बरकाकाना रेलवे अस्पताल ले गये. जहां मुकेश, दिनेश, फूलचंद व रणवीर को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया. जबकि कनकी निवासी पूरन यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दो बोगी भी पटरी से उतर गयी. मौके पर बरकाकाना ओपी के थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह, एसआइ विनोद कुमार, एसआइ शंभु दास आदि पहुंचे और मामले की जांच की.
भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना : रामगढ़. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में भूकंप में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर फैलायी गयी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. शोक सभा में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह बेदी, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version