ओके…..वैवाहिक योजना के तहत 13 विद्यार्थियों को चेक मिले
पठन-पाठन सामग्री की खरीद में होगी आसानी : मनोज फोटो फाइल 28आर-ए-चेक प्रदान करते आजसू के जिला सचिव मनोज.रामगढ़. कोठार स्थित आजसू पार्टी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को वैवाहिक प्रोत्साहन योजना के तहत 13 बालिकाओं को तीन-तीन हजार रुपये के चेक का वितरण किया गया. आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो ने सभी बालिकाओं को […]
पठन-पाठन सामग्री की खरीद में होगी आसानी : मनोज फोटो फाइल 28आर-ए-चेक प्रदान करते आजसू के जिला सचिव मनोज.रामगढ़. कोठार स्थित आजसू पार्टी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को वैवाहिक प्रोत्साहन योजना के तहत 13 बालिकाओं को तीन-तीन हजार रुपये के चेक का वितरण किया गया. आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो ने सभी बालिकाओं को तीन हजार के चेक प्रदान किये. मनोज महतो ने कहा कि यह राशि स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा वैवाहिक योजना के तहत उपलब्ध करायी गयी है. विधानसभा क्षेत्र की 93 बालिकाओं के लिए तीन लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है. चेक लेनेवालों में हेमंती कुमारी, रेशमी कुमारी, सोनी कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रीति कुमारी, निकी कुमारी, नीतू कुमारी, मनिता कुमारी, संगीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, कविता कुुमारी व उर्मिला कुमार शामिल हैं. मौके पर नागेश्वर महतो, जलेश्वर महतो, नरेश ठाकुर, महेंद्र महतो, मुकेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.