तीन अपराधियों को जेल भेजा गया
भुरकुंडा. बासल थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये अपराधियों में सांकुल का वसीम खान, जयनगर का आकाश सोनी व शाहनवाज शामिल है. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात बलकुदरा पुल के समीप तीनों ने जयनगर निवासी वीरेंद्र स्वर्णकार से छिनतई करते हुए उन पर भुजाली से […]
भुरकुंडा. बासल थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये अपराधियों में सांकुल का वसीम खान, जयनगर का आकाश सोनी व शाहनवाज शामिल है. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात बलकुदरा पुल के समीप तीनों ने जयनगर निवासी वीरेंद्र स्वर्णकार से छिनतई करते हुए उन पर भुजाली से वार कर जख्मी कर दिया था. वीरेंद्र के हाथ में गहरी चोट आयी थी. मौके पर ही आकाश को पुलिस ने पकड़ लिया था. लेकिन वसीम व शाहनवाज भाग गये थे. घटना के चौबीस घंटे के भीतर इन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.