ट्रेलर व कार की टक्कर में घायल
मांडू.हेसागढ़ा पेट्रोल पंप के निकट ट्रेलर और होंडा सिटी कार में टक्कर हुई. इसमें कार चालक लावालौंग चतरा निवासी अमन कुमार भोक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. मांडू पुलिस ने घायल को मांडू अस्पताल में भरती कराया. घटना मंगलवार के दिन करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार कार (जेएच 01 बी/ 3159) […]
मांडू.हेसागढ़ा पेट्रोल पंप के निकट ट्रेलर और होंडा सिटी कार में टक्कर हुई. इसमें कार चालक लावालौंग चतरा निवासी अमन कुमार भोक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. मांडू पुलिस ने घायल को मांडू अस्पताल में भरती कराया. घटना मंगलवार के दिन करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार कार (जेएच 01 बी/ 3159) से अमन हजारीबाग से रांची की ओर जा रहा था. इसी दौरान हेसागढ़ा पेट्रोल पंप में तेल भराने के लिए पूर्व से खड़े ट्रेलर को कार ने धक्का मार दिया.